उत्तरकाशी। उद्यान विभाग की ओर से चिन्यालीसौड़ के टंडोल गांव में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल योजना को लेकए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को फसल बीमा करवाने की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत टंडोल में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ उद्यान प्रभारी गणेश नौटियाल ने किया। उन्होंने इस मौके पर किसानों को फसल बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बीमा करवाने से किसानों की फसलों की क्षति की भरपाई की जा सकती है। इस मौके पर क्षेत्र के किसान दलबीर सिंह भंडारी,राजेंद्र रांगड़,डबल सिंह राणा,जयपाल कलूड़ा,सुन्दर सिहं पंवार आदि कई कृषक मौजूद रहे।