राइका कैण्डुल में बनेगें दो नये कक्षा-कक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने द्वारीखाल ब्लॉक के राइका कैण्डुल ढागर के कक्षा-कक्ष सहित मुख्यद्वार क्षतिग्रस्त होने के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द विद्यालय के कक्षा कक्ष व मुख्यद्वार का नव निर्माण कराने की मांग प्रदेश सरकार से की थी। सरकार ने समिति की मांग का संज्ञान लेते हुए 40.49 लाख रूपये दो कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर सरकार का आभार व्यक्त किया है।
समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि द्वारीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कैण्डुल ढांगर के कक्षा-कक्ष व मुख्यद्वार क्षतिग्रस्त होने से जहां हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। वहीं अध्ययन बाधित होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में बताया गया है कि 2 कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य हेतु राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पौड़ी द्वारा 40.49 लाख की धनराशि का आंगणन कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से तैयार करवाया गया है। शासन से कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।