जीआईसी मऊ में छात्रा कोरोना पॉजिटिव
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट के जीआईसी मऊ में एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा को होम आइसोलेशन कर दिया है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर और लैब टेक्नीशियन बीएम डंगवाल ने बताया कि 20 नवबंर को जीआईसी मऊ में आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे। लैब रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूल की एक छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि छात्रा को होम आइसोलेट कर दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद ने बताया कि विकास खंड बाराकोट और लोहाघाट में रोजाना कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक करीब 600 से अधिक स्कूली बच्चों और स्टाफ के सैंपल लिए जा चुके हैं।