इसी शैक्षणिक सत्र में मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात
विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने गिनवाई एक वर्ष की उपलब्धि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि वह क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही हैं। जनता से किए सभी वादों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से क्षेत्रवासियों को केंद्रीय विद्यालय की भी सौगात मिल जाएगी।
कोटद्वार के नजीबाबाद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करती हुए विस अध्यक्ष ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से कई वादे किए थे। धीरे-धीरे उन सभी वादों को पूरा करने का प्रयास हो रहा है। कोटद्वार का बेहतर विकास हो इसके लिए इसे जिला बनाना आवश्यक है। जिले की योजना धरातल पर रंग ला सकें इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। कहा कि कोटद्वार में पिछले एक वर्ष में सबसे अधिक विकास कार्य हुए हैं। चार करोड़ से अधिक की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाया गया है। जल संस्थान को 23 लाख रुपये नलकूपों की मोटर को खरीदने के लिए दिए। जर्जर हो चुकी पेयजल लाइनों को बदलने की योजना भी जल्द धरातल पर नजर आने लगेगी। विद्युत पोल हटाने के लिए 22 लाख रुपये रुपये स्वीकृत किए गए है। हाईटेंशन तारों को शिफ्ट करने के लिए भी ऊर्जा निगम को अप्रैल माह में बजट उपलब्ध करवा दिया जाएगा। कोटद्वार के प्रवेश द्वार को भव्य बनाने की भी तैयारी है। सिडकुल में रोजगार बढ़ाने के लिए सिडकुल एक्सपो पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में रोजगार मेले आयोजित करने की भी तैयारी चल रही है। कहा कि कण्वाश्रम को भी नई पहचान दिलवाने के लिए वह प्रयास कर रही है। जल्द कण्वाश्रम पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत से उन्होंने जर्जर स्थिति में खड़े विद्यालय भवनों की मरम्मत भी करवाई है। कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द निराकरण हो इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।