शिक्षा विभाग में 162 कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा
नैनीताल। शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति को लेकर काउंसिलिंग आयोजित की गई। इस बीच 162 कर्मचारियों को काउंसिलिंग के बाद विद्यालय व कार्यालय आवंटित किए गए। इस दौरान 16 कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित रहे। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास की देखरेख में सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में काउंसिलिंग की गई। इस बीच 162 कनिष्ठ सहायकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग में गंभीर रूप से बीमार, दिव्यांग, दुर्गम में 10 वर्ष से अधिक की सेवा पूरी कर चुके कर्मी, वरिष्ठ कार्मिक, मान्यता प्राप्त संघ के पदाधिकारी और सुगम से दुर्गम के अंतर्गत श्रेणिया विभाजित की गई। इसके तहत श्रेणीवार कनिष्ठ सहायकों को इच्छानुसार विद्यालय व कार्यालय आवंटित किए गए। पदोन्नति समिति में उप शिक्षा अधिकारी रामगढ़ अश्विनी रावत, प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल, राजेंद्र सिंह अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश मोहन पाठक, लक्ष्मण सिंह बिष्ट शामिल रहे। काउंसिलिंग संपन्न कराने में प्रशासनिक अधिकारी सुभाष जोशी, कविता पांडे, कमल फुलारा, जगमोहन रौतेला, मोहन फत्र्याल, प्रमोद कुमार, ध्यान सिंह आदि जुटे रहे। काउंसिलिंग आयोजित किए जाने पर एजूकेशनल मिनिस्ट्रिीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष जगमोहन खाती व सचिव धीरेंद्र पाठक ने विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।