‘गिर्दा की 10वीं पुण्यतिथि पर उपपा ने की गोष्ठी आयोजित
अल्मोड़ा। जन आंदोलनकारी, जनकवि गिरीश तिवारी ‘गिर्दा की 10वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पार्टी कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की। इस मौके पर गिर्दा के लिखे-गाये लोकगीत को गाया गया। इस मौके पर पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि गिर्दा हमेशा जन आंदोलनों में सक्रिय रहे। उत्तराखंड में घूम-घूम कर लोक गीतों के माध्यम से आंदोलन को धार दी। कहा कि गिर्दा ने पहाड़ में चले जल, जंगल जमीन, राज्य आंदोलन समेत सभी जनांदोलन में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाई। पार्टी कार्यालय में गिर्दा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां आंनदी वर्मा, अनिता बजाज, चंपा सुयाल, धीरेंद्र मोहन पंत, दीपा नेगी, देवेंद भट्ट, दिवांशु चतुर्वेदी, पूरन सिंह मेहरा, गोपाल राम समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।