जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत सिनला रोड ढाबखाल के निकट एक कार खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशनपुरी कोटद्वार निवासी (हाल निवासी गाजियाबाद) अमित सिंह बिष्ट कार में सवार होकर जा रहे थे। तभी उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। कंट्रोल रूप में घटना की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू कर सड़क तक लाए। फिर एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा, आरक्षी रघुवीर सिंह, आरक्षी ललित, आरक्षी मोहकम आदि शामिल रहे।
फोटो: 03