संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने की आत्महत्या
हल्द्वानी। नैनीताल के चार खेत क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में खाकर आत्महत्या कर ली। युवती के परिजनों ने इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जानकारी देते हुए सीओ विभा दीक्षित ने बताया 112 के माध्यम से युवती के आत्महत्या करने की जानकारी मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया है। युवती कुमाऊं विकास निगम में नौकरी करती थी। इन दिनों उसकी शादी की बात चल रही थी। जिस वजह से वह मानसिक दबाव मे थी जिससे चलते उसने घातक कदम उठाया होगा।