गंगाभोगपुर रिसार्ट से लड़की तीन दिन से लापता, रिसार्ट में थी रिसेप्शनिस्ट
ग्रामीणों ने मामला रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ग्रामसभा श्रीकोट निवासी एक लड़की के गंगाभोगपुर में स्थित एक रिसार्ट से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के मामले में अभी तक राजस्व प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने से नाराज ग्रामीणों, महिला मंगल दल व परिजनों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जल्द लड़की का पता लगाने की मांग उठाई है। इस दौरान लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने एडीएम पौड़ी को ज्ञापन देते हुए इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की। उधर, एडीएम ईला गिरी का कहना है कि एसडीएम से जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है। मामले में हरसंभव कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामसभा श्रीकोट निवासी सोनी देवी ने बताया कि उनकी 19 साल की लड़की अंकिता भंडारी गंगा भोगपुर स्थित रिसार्ट में बीती 28 अगस्त से रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। बीती 18 सितंबर को वह रिसार्ट से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसकी रिपोर्ट भी राजस्व प्रशासन को दी गई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के लापता होने के मामले में रिसार्ट मालिक, मैनेजर और वहां के कर्मचारियों का हाथ है लेकिन राजस्व पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। कहा कि रिसार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने जल्द ही उनकी बेटी का पता लगाते हुए मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग उठाई। एडीएम ईला गिरी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर सोहन सिंह रावत, रेवतीनंदन डंगवाल, जसपाल सिंह रावत, सुनीता रावत, अनीता, विजयलक्ष्मी, जशोदा, राजेश्वरी, सुरेंद्र सिंह, नीलम भंडारी, बबीता देवी, गुडडी देवी, गौरव आदि शामिल थे।