उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : जनपद पौड़ी में हाईस्कूल व इंटर में लड़कियों का दबदबा
-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गए हैं। जनपद पौड़ी की बात करें तो यहां हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जनपद पौड़ी में हाईस्कूल में 73.50 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं, वहीं 86.51 लड़कियों ने बाजी मारी है। उधर, इंटरमीडिएट में 83.58 प्रतिशत लड़के तो 86.63 लड़कियां सफल हुई हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने सोमवार शाम चार बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। सुबह से ही परीक्षार्थियों में परीक्षा परिणाम को लेकर उत्साह बना हुआ था। सभी की नजरें घड़ी की सुई पर अटकी हुई थीं कि कब चार बजे और कब वह अपना परिणाम देखें। जैसे ही घड़ी की सुई ने चार बजने का इशारा किया, वैसे ही परीक्षार्थी मोबाइल, कम्प्यूटर पर परीक्षा परिणाम देखने लगे। पूरे उत्तराखंड की बात करें तो प्रदेश में हाईस्कल का परीक्षा परिणाम 77.47 प्रतिशत रहा। जिनमें बालिकाओं का प्रतिशत 84.06 तो बालकों का प्रतिशत 71.12 रहा। प्रदेश स्तर पर भी बालिकाएं बालकों से आगे ही रहीं। वहीं प्रदेश स्तर पर इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा। जिनमें 79.74 प्रतिशत लड़कों तो 85.38 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी।
वहीं, पौड़ी जिले की बात करें तो यहां हाईस्कूल की परीक्षा में 4404 छात्रों में से 4356 छात्र ही शामिल हुए। जिनमें से 3202 छात्र सफल हुए। पौड़ी जिले में हाईस्कूल में सफल छात्रों का प्रतिशत 73.50 रहा। उधर, हाईस्कूल परीक्षा में 4038 छात्राओं में से 4011 छात्राएं शामिल हुईं। जिनमें से 3470 छात्राएं परीक्षा में सफल हुईं। पौड़ी जिले में हाईस्कूल परीक्षा में 86.51 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं।
इसी तरह जनपद पौड़ी में इंटरमीडिएट परीक्षा में 4680 छात्रों में से 4649 छात्र शामिल हुए। जिनमें 3886 छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए। सफल छात्रों का प्रतिशत 83.58 रहा। वहीं, 4717 छात्राओं में से 4684 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। जिनमें से 4058 छात्राओं ने परीक्षा पास की। सफल छात्राओं का प्रतिशत 86.63 रहा।
छात्र-छात्राओं ने प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में जगह बना बढ़ाया पौड़ी जिले का मान
कोरोना काल को छोड़ दिया जाए तो उससे पहले के सालों की तुलना में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं में परीक्षा परिणाम बेहतर हुआ है। पौड़ी जिले के साथ ही कोटद्वार के बच्चों ने भी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। आइए जानते हैं कि पौड़ी जिले के बच्चों ने किस तरह प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में जगह बनाई…
हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले पौड़ी जिले के छात्र-छात्राएं
रैंक, छात्र/छात्रा का नाम, अंक, अंक प्रतिशत, स्कूल
16, प्रियांसी पांडे पुत्री संजय पांडे, 478/500, 95.60, राजकीय कन्या हाईस्कूल सुमारी पौड़ी गढ़वाल
16, अभिषेक सिंह नेगी पुत्र हुकम सिंह, 478/500, 95.60, सविमं हाईस्कूल श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल
17, प्रियांशु नेगी पुत्र जितेंद्र सिंह, 477/500, 95.40, एमएसकेएसवीएम इंटर कॉलेज कोटद्वार
17, प्रियांशु पुत्र सुनील कुमार, 477/500, 95.40, जेपी इंटर कॉलेज कोटद्वार
17, श्रीष्टि पुत्री राजेंद्र सिंह, 477/500, 95.40, जेपी इंटर कॉलेज कोटद्वार
22, मान्सी रावत पुत्री नागेन्द्र सिंह, 472/500, 94.40, बीसीसीए हाईस्कूल निंबूचौड़ कोटद्वार
23, जतिन सिंह पुत्र मदन सिंह, 471/500, 94.20, एसवीएम इंटर कॉलेज मानपुर कोटद्वार
24, रमन गुप्ता पुत्र सचिन गुप्ता, 470/500, 94.00, जेपी इंटर कॉलेज कोटद्वार
25, प्राची रावत पुत्री रणवीर सिंह, 469/500, 93.80, राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत पौड़ी गढ़वाल
इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले पौड़ी जिले के छात्र-छात्राएं
रैंक, छात्र/छात्रा का नाम, अंक, अंक प्रतिशत, स्कूल
11, पवनेश मैथाणी पुत्र मुकेश चंद्र, 474/500, 94.80, एसवीएम इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल
14, लोकेश नेगी पुत्र जीत सिंह, 471/500, 94.20, एसवीएम इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल
15, रिया भट्ट पुत्री गणेश प्रसाद, 470/500, 94.00, भगवती एमपी इंटर कॉलेज श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल
18, सचिन सिंह पुत्र रमेश सिंह, 467/500, 93.40, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल
24, मांसी बुटोला पुत्री मेहरबान सिंह, 461/500, 92.20, एसवीएम इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल
24, सुभांषि पुत्री अनूप कुमार, 461/500, 92.20, जेपी इंटर कॉलेज कोटद्वार