आत्मरक्षा के प्रति बालिकाओं को किया जागरूक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : सोमवार को थलीसैंण की तहसील में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की बीटीएफ की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा के उपाय व उनके अधिकार बताए गए।
बैठक में विकासखंड अधिकारी टीकाराम कोटियाल ने बालक-बालिकाओं के सही मार्गदर्शन हेतु गांव में कार्यशाला करने हेतु कहा। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने विद्यालय अफसर बिटिया प्रोग्राम करने एवं बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाने के बारे में बताया। बैठक में एसआई तनवीर अहमद ने बालिकाओं को बताया कि आत्मरक्षा के लिए सर्वप्रथम आत्म विश्वास आवश्यक है। यह परिवार व समाज की भी जिम्मेदारी है कि बालिकाओं और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो, जिससे वह स्वयं को किसी भी प्रकार से कमजोर महसूस न करें। शारीरिक आत्मरक्षा के अन्तर्गत मार्शल आर्ट, जूडो कराटे, नियमित योगा, व्यायाम आदि सीखना व करना जरूरी है। कहा कि बालिकाओं के कल्याण व सुरक्षा के संबंध में अनेक अधिनियम बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा बालक-बालिकाओं को नैतिक शिक्षा दिये जाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर कमल आर्या सहायक विकास समाज कल्याण अधिकार, पीताम्बर वृजवासी उपजिलाधिकारी प्रतिनिधि, पृथ्वीधर सुयाल शिक्षा विभाग, एसआई तनवीर अहमद, श्रीमती चन्द्रकान्ता काला सीडीपीओ, शाम्बरी भट्ट सुपरवाइजर, बबीता चौहान सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *