क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को दें जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पर्वतीय क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पाटीसैंण पुलिस चौकी में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों से क्षेत्र में घूमने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की। कहा कि समाज को अपराध मुक्त बनाने में आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।
रविवार को चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने जन प्रतिनिधि, व्यापारियों व टैक्सी यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में जनता का सहयोग भी अतिआवश्यक है। वर्तमान में समाज में नशाखोरी का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। जिससे युवा पीढी पर बुरा असर पड़ रहा है। समाजहित में नशाखोरी पर लगाम लगानी जरूरी है। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से किसी भी प्रकार की चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन करना जरूरी है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आपराधिक घटनाओं को रोकने व संदिग्धों पर नजर रखने में सहयोग करने का आग्रह किया। टैक्सी यूनियने को सदस्यों से यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। कहा कि यातायात नियमों के पालन करने से यात्रियों सहित स्वंय को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।