उद्योग के साथ युवाओं को दें स्वरोजगार का प्रशिक्षण: ऋतु
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया औद्योगिक इकाई का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक इकाई के विकास को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। औद्योगिक इकाईयों को श्रम कानून का सख्ती से पालन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाने की बात कही। कहा कि हमें उद्योग के साथ युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करना होगा।
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने भाबर क्षेत्र के सिडकुल में पहुंचकर औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण किया। उद्योग संचालकों ने विधानसभा अध्यक्ष को सिडकुल में बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य कई समस्याओं से अवगत करवाया। जिसपर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जल्द समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रमिक कानून का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए। उद्योगों में अधिक से अधिक क्षेत्रीय युवाओं को वरीयता दें। इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों से औद्योगिक इकाइयों में बन रहे उत्पादों जिसमें इलोक्ट्रॉनिक सामाग्री, मेडिसिन दवाई तथा आयुर्विदिक प्रोडेक्टों एवं अन्य की जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने सिडकुल के अधिकारियों से सिडकुल में मौजूदा औद्योगिक इकाइयों के बारे में जानकारी ली साथ ही बंद हुई इकाइयों के कारणों के बारे में भी पूछा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अपने इस कार्यकाल के दौरान वह अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयों को सिडकुल में स्थापित करें। इस मौके पर सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय चौहान, उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सचिव सचिन अरोड़ा, सह सचिव कपिल यादव, सुदेश शर्मा, के पी सिंह, राजेश सडाना, कृष्णकांत पांडे, शाहबाज आलम, प्रशांत जी, एके जैन आदि मौजूद रहे।