जीएमओयू ने की परिवहन निगम के बराबर यात्री किराया करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड ने प्रदेश सरकार से प्राईवेट स्टेज कैरेज बसों का किराया उत्तराखण्ड परिवहन निगम के यात्री किराये के बराबर करने की मांग की है। जीएमओयू ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
जीएमओयूलि के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कहा कि प्राइवेट स्टेज कैरेज बसों का किराया डेढ़ रूपये प्रति यात्री प्रति किमी. है, जबकि उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों का किराया 1 रूपये 80 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी. करने के संबंध में शासन द्वारा 18 फरवरी 2020 को आदेश जारी किये गये है। इससे पूर्व प्राइवेट स्टेज कैरेज बसों का किराया 95 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी. था और उत्तराखण्ड परिवहन निगम का किराया 1 रूपये 72 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी. था। उन्होंने कहा कि जीएमओ और परिवहन निगम की बसें दोनों एक ही प्रकृति की है और दोनों प्रकार के वाहन जन सेवी स्टेज कैरेज वाहन है। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है, जिससे वाहन स्वामियों को अत्यधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने प्राइवेट स्टेज कैरेज बसों का किराया डेढ़ रूपये प्रति यात्री प्रति किमी. से बढ़ाकर उत्तराखण्ड परिवहन निगम के यात्री किराये के बराबर 1 रूपये 80 पैसे करने की मांग की है। ताकि कंपनी के वाहनों का सुचारू रूप से संचालन हो सके।