पहाड़ के बंद रूटों पर दौड़ने लगी जीएमओयू की टैक्सी
पौड़ी जिले के पांच रूटों पर चलाई जा रही जीएमओयू की टैक्सी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: यातायात कंपनी जीएमओयू ने पहाड़ के कई रूटों पर टैक्सी सेवाएं आरंभ कर दी हैं। पौड़ी जिले के पांच रूटों पर जीएमओयू की टैक्सी सेवा प्रारंभ की जाएगी। इससे पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी। यह सेवा उन रूटों पर शुरू हुई है जहां जीएमओयू की बसों का संचालन नहीं हो रहा था।
कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि बसों की संख्या में कमी को देखते हुए विभिन्न रूटों में टैक्सी सेवा आरंभ करने का निर्णय लिया गया था। इस क्रम में एक अप्रैल से अब तक छ: रूटों पर टैक्सी सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं, जिसमें त्रिपालीसैंण, रिखणीखाल, पाबौ, पोखड़ा व संगलाकोटी कोलागाड़ के साथ ही डांडा नागराजा की सेवाएं शामिल हैं। वहीं जीएमओयू के यातायात प्रबंधक दीपक नेगी व स्टेशन अधीक्षक राजेश बुड़ाकोटी ने बताया कि पर्वतीय रूटों पर शुरू हुई टैक्सी सेवाओं का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जनता की मांग पर अन्य रूटों पर भी टैक्सी सेवा आरंभ की जायेगी। कहा कि सेवा से पहाड़ के यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है। जीएमओयू सेवाओं को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।