युनिवर्सिटी की स्वर्ण जयंती एसआरटी परिसर में मनाई
नई टिहरी)।हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाही थौल में स्वर्ण जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के 50 साल शानदार रहे हैं। कई उपलब्धियों को इस दौरान अपने नाम किया है। एसआरटी परिसर में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती पर कार्यक्रमों की शुरूआत दीप प्रज्वलन कर हुई। विश्वविद्यालय के 1973 में स्थापना से लेकर आज तक 50 वर्ष पूर्ण होने पर परिसर में शिक्षकों-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण जयंती स्थापना धूमधाम से मनाया। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में डा कौशल किशोर बिजल्वाण, डा अनुराधा बदनी, प्रोफेसर बीना ने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के 50 वर्ष के सफरनामे पर अपने विचार व्यक्त कर कई अहम जानकारियां दी। परिसर के पूर्व निदेशक प्रो डी एस र्केतुरा, प्रो डीएस बागड़ी तथा प्रभारी निदेशक प्रो एनके अग्रवाल ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय से विभिन्न क्षेत्रों के तहत राजनीतिक, शैक्षणिक, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में विश्वविद्यालय के पिछले 50 सालों की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने उत्ष्ट वैज्ञानिक, खिलाड़ी, अधिकारी राज्य और देश को दिए हैं। विश्वविद्यालय ने इन 50 सालों में यात्रा को लेकर भी व्याख्यान दिया। स्वर्ण जयंती पर एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनोरंजन किया। जबकि सभा का संचालन प्रो एमएस नेगी ने किया। समाजशास्त्र विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो गीताली पडियार ने अवगत कराया कि विभाग में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में निबंध ,पोस्टर, सुलेख आदि प्रतियोगितायें आयोजित किए हैं। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो एनके अग्रवाल, प्रो वीना जोशी, प्रो यवी थपलियाल, ड अनुराधा बदनी, ड मुस्कान कपूर, डा हिमानी बिष्ट, ड पूरन लाल मीणा ,ड अर्चना शाह, डा हंसराज विष्ट, डा अनूप सेमवाल आदि मौजूद रहे।