दो अप्रैल से शुरू होगी गोलज्यू संदेश यात्रा
चम्पावत। गोलज्यू संदेश यात्रा दो अप्रैल से शुरू होगी। यात्रा के सफल संचालन के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान यात्रा से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सोमवार को टनकपुर के एमडीएम स्कूल में अपनी धरोहर सोसायटी की बैठक हुई। सोसायटी के सचिव विजय भट्ट ने कहा गोलज्यू संदेश यात्रा दो अप्रैल यानी पहली नवरात्र को मुनस्यारी क्षेत्र के चीन सीमा के नजदीक गांव बोना धरनीधार से शुरू होगी। इसके बाद यात्रा चम्पावत, अल्मोड़ा से पौड़ी गढ़वाल रवाना होगी। टिहरी और हरिद्वार के बाद यात्रा दोबारा से कुमाऊं पहुंचेगी। यात्रा का समापन करीब एक माह बाद गोलज्यू मंदिर घोड़ाखाल में होगा। उन्होंने कहा एक माह की यात्रा में 25 पड़ाव होंगे। यात्रा के दौरान भौगोलिक, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी पर चर्चा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसे सरकार को सौंपा जाएगा। यहां आईबी के रिटायर्ड उप संयुक्त निदेशक श्याम सुंदर रौतेला, धर्मेंद्र चंद, नंदन सिंह डांगी, कल्पना धामी, सुमन वर्मा, दीपक चौहान, संजय जोशी रहे।