गोलू फास्ट फूड क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। बडखोलू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतकर गोलू फास्ट फूड क्लब ने खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट 16 टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता टीम को 5 हजार की नगद धनराशि के साथ ही ट्राफी पुरस्कार स्वरूप दी गई। मैन ऑफ द सीरीज गोलू रहे। वहीं इस टूर्नामेंट में दो खिलाड़ियों को शतक लगाने पर ट्रॉफी प्रदान की गई।
शुक्रवार को फाइनल मैच गोलू फास्ट फूड क्लब और अनुज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर में 120 रन बनाए, वहीं गोलू फास्ट फूड क्लब ने 7 ओवर में विजय हासिल कर ली। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सतपुली जैसे मुख्य बाजार में कहीं भी खेल का कोई मैदान नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आएगी और चौबट्टाखाल विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में होगी तो खेल मैदान के लिए पैरवी करेंगे। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस टूर्नामेंट में रोहन नेगी यूथ कांग्रेस विधानसभा चौबटाखाल के अध्यक्ष ने अपनी स्वर्गीय माता उषा देवी, स्वर्गीय पिता यतेंद नेगी की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर आयोजक अमित रावत, अचलानंद डोबरियाल, सतीश मंमगाई, सुनील डंडरियाल, शुभम, गौरव गौड़, विनय खुगशाल, विनय बिष्ट, मिथिलेश बिष्ट, संदीप बिष्ट, अंकित रावत, शुभम भट्ट, विकास रावत, कीर्ति रावत ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी द्वारीखाल, रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।