गोमुख तपोवन ट्रेक सफलता पूर्वक पूरा किया
अल्मोड़ा। नगर के युवा ट्रैकरों ने गौमुख तपोवन सम्मिट के ट्रैक को सफलता पूर्वक पूरा किया। ट्रेकरों ने दो अक्टूबर को गंगोत्री से ट्रेकिंग शुरू की। तीन दिन के ट्रैक के बाद टीम ने 14620 फीट की ऊंचाई पर सम्मिट को सफलता पूर्वक पूरा किया। टीम अब रानीखेत लौट आई है। टीम में आर्किटेक्ट राजदीप जायसवाल, कासिका जायसवाल, मानसी, शिखर गोयल, कारण चौधरी सहित छह लोग शामिल थे।