गुड फ्राईडेरू प्रभु यीशू के बताए मार्ग पर चलने का किया आह्वान
अल्मोड़ा। गुड फ्राईडे का पर्व ईसाई समुदाय की ओर से आस्था पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर नगर व चौबटिया छावनी स्थित मैथोडिस्ट, कैथोलिक गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। प्रभु यीशू का संदेश देने के साथ उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। गुड फ्राईडे पर नगर के द्योलीखेत स्थित मैथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। चर्च के पास्टर ने प्रभु यीशू मसीह द्वारा क्रूस से बोले गए सात वचानों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर गीतों के माध्यम से भी यीशू के बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में केके शेरिंग, सुनील मसीह, अनिल मनी, एच जे बी एस गोरखा, संजय सिंह, हरीश चंद्र मसीह, बरकत मसीह, लरेंस मनी, सतीश मसीह, सैम स्मिथ, संदीप गोरखा, विनय मसीह, विपिन मसीह आदि मौजूद रहे। नगर के अलावा चौबटिया स्थित कैथोलिक व मैथोडिस्ट चर्चों में भी विशेष प्रार्थना सभाओं के आयोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए।