गोपेश्वर बुल्स ने जीता चमोली क्रिकेट लीग
चमोली। गौचर में संपन्न हुए चमोली क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला गोपेश्वर बुल्स की टीम ने जीता। वहीं न्यू स्टर क्रिकेट एकेडमी उपविजेता रहा। गोपेश्वर बुल्स ने फाइनल मुकाबला रन से जीता। गौचर मैदान में खेले गए मुकाबले में गोपेश्वर बुल्स ने टस जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपेश्वर बुल्स की पूरी टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 271 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन शैलेन्द्र रौथान ने 112 रन, अमन गड़िया ने 93 रनों का योगदान दिया। न्यू स्टार क्रिकेट अकेडमी गौचर की तरफ से गेंदबाजी मैं सबसे ज्यादा सफलता गिरीश रतूड़ी ने 3 सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी गौचर की पूरी टीम 242 रनों पर आल आउट हो गई। जिसमे सबसे ज्यादा रन गिरीश रतूड़ी ने 83 रनों की पारी खेली। एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शाह ने बताया कि प्रतियोगिता में शैलेंद्र रौथाण, गिरीश रतूड़ी, अशोक, सुबोधित आर्य और अमित मैखुरी ने शतक लगाए। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखंड के मीडिया प्रभारी विजय प्रताप मल्ल, रुद्रप्रयाग के सचिव अरुण तिवारी, क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखंड के सदस्य अजय पांडे, फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि जयत बिष्ट, क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष पवन सिंह भंडारी, कर्णप्रयाग ब्लक प्रभारी प्रदीप भंडारी आदि मौजूद थे।