मिला आश्वासन, छात्र संघ पदाधिकारियों ने खत्म किया आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले छ: दिन से आंदोलन पर डटे छात्रसंघ पदाधिकारियों का आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया। विश्व विद्यालय व महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।
छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल व महासचिव शुभम सुयाल ने कहा कि बीएससी बायोटैक में नई शिक्षा नीति लागू करने, महाविद्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर वह पिछले छ: दिन से आंदोलन पर डटे हुए थे। बावजूद इसके विश्वविद्यालय व महाविद्यालय विद्यार्थियों की समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा था। बताया कि सोमवार को पदाधिकारियों ने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद मंगलवार को प्राचार्य डॉ. जानकी पंवार ने पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कुलपति के आदेशों के बारे में बताया। बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से पदाधिकारियों को जल्द ही महाविद्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने, बीएससी बायोटैक में नई शिक्षा नीति लागू करने व विद्यार्थियों की समस्या के निराकरण को महाविद्यालय में कर्मचारी की नियुक्त का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय रावत, कोषाध्यक्ष बाबी बिष्ट, दमनदीप, अभिषेक अग्रवाल, ऋषभ, अभिषेक रावत, आकृति भंडारी आदि मौजूद रहे।