चारधाम यात्रा पर व्यापारियों को भ्रमित कर रही सरकार: सुनील सेठी
हरिद्वार। चारधाम यात्रा शुरू नही किए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता व महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पर्यटन से जुड़े व्यापारियों ने बस अड्डे के पास पुरूषार्थी मार्केट में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि सरकार को चारधाम यात्रा पर अपनी हथधर्मिता छोड़नी होगी। सरकार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट ओर वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा करने की छूट देनी चाहिए। सेठी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा पर कोर्ट का हवाला देकर व्यापारियों को भृमित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा पर शुरू से ही गम्भीर नही रही। चारधाम यात्रा के मसले पर सरकार ने ना कोर्ट में मजबूती पैरवी की ना ही यात्रा शुरू करने में दलचस्पी दिखाई। यदि सरकार कोर्ट में सही शपथ पत्र देती तो निश्चित ही यात्रा शुरू हो चुकी होती। सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण पर्यटन से जुड़े व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। सरकार की अधूरी तैयारियों व अधूरे शपथ पत्र की वजह से यात्रा पर संकट आया है। राहत राशि के लिए भी तमाम औपचारिकताओं की वजह से व्यापारियों को परेशान होना पड़ रहा है। किसी भी व्यापारी को अभी तक कोई राहत नही मिली। टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष गिरीश भाटिया, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नाथीराम सैनी ने कहा कि व्यवस्थाएं बनाकर चारधाम यात्रा होनी चाहिए। इसके लिए व्यापारी लगातार आवाज उठा रहे हैं। देश में सभी धार्मिक यात्राएं सुचारू रूप से जारी हैं। लेकिन चारधाम यात्रा पर रोक लगाकर सरकार व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हरिद्वार के सभी व्यापारी चारधाम यात्रा पर आश्रित हैं। दो साल से यात्रा नहीं होने से व्यापारियों के सामने भूखे मरने की स्थिति आ गयी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार व्यापारियों को कोई मदद नही दे सकती तो उसे कमाने के साधन पर भी रोक लगाने का अधिकार नही है। सरकार को चारधाम यात्रा संचालित करने के लिए कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखना चाहिए था। यदि सरकार अब भी यात्रा शुरू नहीं करती है तो इसका जवाब व्यापारी 2022 के चुनाव में जरूर देंगे। विरोध जताने वालों में वरुण भाटिया, गगन दीप दामिर, गौरव गौतम, रवि जोशी, मुकेश कुच्छल, सचिन वर्मा, उमेश चौधरी, सोनू चौधरी, सन्नी दामिर, धर्मपाल सिंह, राकेश कुमार, मनोज सिंह, राजेश भाटिया, राजेश कुमार, अरुण शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।