उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के लिए सरकार पूरी तरह तैयाररू चंदन रामदास

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। तीन दिवसीय बैसाखी धार्मिक पर्यटन विकास मेले का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। इस दौरान लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रदेश के काबीना मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि सरकार लोक संस्ति को विश्व फलक पर स्थापित करने का काम रही है। साथ ही मई माह से शुरू होने वाले चारधाम यात्रा के लिए भी सरकार पूरी तरह तैयार है।
शुक्रवार अपराह्न मेले में पहुंचे काबीना मंत्री रामदास का यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री रामदास ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में धामी सरकार विकास के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतार रही है। यही नहीं केंद्र सरकार के सहयोग से कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, अलवेदर रोड सहित कई विकास योजनाएं तैयार कर ही हैं। चंदन रामदास ने कहा कि गौरादेवी कन्याधन योजना के तहत टूटी हुई छात्राओं को जल्द इसका लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए सरकार ने बजट की व्यवस्था कर दी है। इस दौरान लोक कलाकार कांति प्रसाद डिमरी, सुरेंद्र कमांडर, प्रदीप बुटोला सहित कई लोककलाकारों ने सांस्तिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान खेलों और सांस्तिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों को प्रस्तुति पत्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, राकेश कुमार डिमरी, नपा अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गणेश शाह, नगर अध्यक्ष नवीन नवानी, महामांत्री चेतन मनोड़ी आदि मौजूद थे।
किशन महिपाल के गीतों पर झूमे लोगरू बैसाखी मेले के दूसरी सांस्तिक संध्या में लोक गायक किशन महिपाल एवं अनीशा रांगड़ के गीतों पर लोग देर रात तक झूमते रहे। महिपाल ने गिर गेंदुआ़., बाडुली, भाना ओ रंगीली भाना़.़, स्याली बंपाली सहित कई गीतों की प्रस्तुतियां दी।
गोपेश्वर रेड ने जीती वलीबाल प्रतियोगिता रू बैसाखी मेले के दौरान आयोजित वलीबाल प्रतियोगिता गोपेश्वर रेड ने जीती। जबकि गोपेश्वर ब्लू उपविजेता बना। प्रतियोगिता में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता नमन रतूड़ी और विवेक ने जीती। जबकि कैरम युगल में खुर्शीद और नैनवाल विजयी रही। खेलों को संपन्न करवाने में केएन गैरोला, प्रदीप भंडारी, योगेंद्र सिंह, अनूप रावत, शशिभूषण नौटियाल, राजेंद्र नेगी, अनिल नेगी आदि शामिल थे।
पुलिस कर्मी सम्मानितरू बैसाखी मेले के दौरान आयोजन समिति की पहल पर मंत्री रामदास ने पुलिस कर्मी विनोद पंवार को सम्मानित किया। पुलिस कर्मी विनोद पंवार ने पिछले दिनों नदी में कूदने जा रही दो युवतियों को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!