विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल रहा अव्वल
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित विज्ञान महोत्सव का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज में आयोजित जनपदीय विज्ञान महोत्सव का समापन हो गया। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल अव्वल रहा। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को घोषित परिणामों के अंतर्गत विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कालेज सेंधीखाल ने प्रथम, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवीखेत ने दूसरा और इंटर कालेज रिखणीखाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में सृष्टि नैथानी पहले, आदित्य देवरानी दूसरे और प्रियांशु कुकरेती तीसरे स्थान पर रहे। टीम प्रोजेक्ट में ब्रह्मानंद व सचिन पहले, कृतिका नौटियाल व प्रियंका दूसरे और सुष्मिता व भूमिका तीसरे स्थान पर रहे। विज्ञान प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग के अंतर्गत सूचना और प्रौद्योगिकी विषय में हिमांशु प्रथम, हर्ष पंवार द्वितीय, पर्यावरण अनुकूलन सामग्री में अनामिका, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में अमरदीप, परिवहन व नवाचार में प्रिया, पर्यावरण संबधी चिंताएं में रिया शर्मा, वर्तमान नवाचार में अभिषेक चौहान और हमारे लिए गणित विषय में साक्षी प्रथम रहीं। जूनियर वर्ग के उपरोक्त विषयों में दीक्षांत, अभिनव रावत, करण, दृष्टि, दिव्यांशु बिष्ट, रजत और अरमान ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन, स्थल संयोजक जगमोहन सिंह रावत, सह संयोजक रवींद्र रावत, मनमोहन चौहान और संदीप बिष्ट सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।