किराये के नाम से हो रही लूटखसूट को रोके सरकार
नई टिहरी। अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कौंसिल के सचिव भगवान सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश की तीरथ सरकार ने वाहनों में आधी सवारी के साथ आवाजाही के आदेश किये हैं। जिससे स्थानीय लोगों को अब मनमाने किराये की मार झेलनी पड़ रही है। भले ही वाहनों के किराये बढ़ोतरी का आदेश प्रदेश सरकार ने अब तक नहीं दिया, लेकिन किराये को लेकर मनमानी शुरू हो गई है। बसों व टैक्सियों में आधी सवारियों के साथ आवाजाही के प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मनमानी किराये की उगाही बिना शासनादेश के शुरू हो गई है। जिसका खामियाजा पहाड़ी की गरीब जनता को भुगतान पड़ रहा है। दोगुना किराया वसूले जाने से आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जबकि रोडवेज की बसों में किराया पूर्व की भांति ही लिया जा रहा है। कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कौंसिल मांग करती है कि प्रदेश सरकार यात्रियों से दोगुना किराया वसूलने पर तत्काल रोक लगाये। बस व टैक्सी मालिकों को होने वाली क्षति की पूर्ति प्रदेश सरकार करे। वाहनों में किराये की नाम पर की जा रही लूटखसूट पर लगाम लगाने का काम सरकार करे।