पुरानी पेंशन को शीघ्र बहाल करने का निर्णय ले सरकार
चम्पावत। राजकीय शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन को सरकार से शीघ्र बहाल करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने नौनिहालों की बेहतरी और शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन गंभीरता से मंथन किया। सोमवार को बीआरसी सभागार लोहाघाट में राशिसं के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। यहां शिक्षक संघ ने कई बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें उन्होंने ब्लक पर शिक्षकों की सदस्यता, अटल उत्ष्ट स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त मानने, विद्यालय को जारी होने वाला बजट सही समय पर आवंटित करने, धारा-27 के अंतर्गत होने वाले स्थानांतरणों को तत्काल लागू करवाने, पदोन्नति में प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य सूची और प्रतीक्षा सूची जारी करने, डायट स्तर पर होने वाली विभिन्न ट्रेनिंग परीक्षाकाल के दौरान न कराने, यात्रा अवकाश की सुविधा बहाल करने, प्रभारी प्रधानाचार्यों को उनके कार्य के अनुरुप सभी सुविधाएं प्रदान करने, प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक को डीडीओ का अधिकार और स्थानापन्न वेतन देने की मांग समेत मंडल परिवर्तन और ट्रांसफर एक्ट का कड़ाई से पालन करने पर विचार किया। इसके अलावा उन्होंने गोल्डन कार्ड व्यवस्था का लाभ देने की मांग उठाई। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग भी की। यहां संचालक जिला मंत्री इंदुवर जोशी, संरक्षक प्रकाश बोहरा, अनिल कुमार, पारुल शर्मा, भूपेश जोशी, सुनील पांडेय, दीपक अधिकारी, गोविंद मेहता, विनोद गहतोड़ी, मुकेश वर्मा, प्रकाश उपाध्याक्ष, रितेश वर्मा, सुशाल रावत, गिरीश भट्ट, कुवंर प्रथोली, नवीन बिष्ट, अर्जुन छतोला, देवराज ओमरे, हरीश चंद्र जोशी, पंचदेव पांडेय, प्रकाश सिंह आदि रहे।