लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को गंभीरता दिखा रही सरकार
कोटद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोले वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। उच्च न्यायालय में मामले में पुख्ता पैरवी भी की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कोटद्वार को लालाढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की सौगात मिलेगी।
गुरुवार को कोटद्वार के पनियाली गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोटद्वार के विकास को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के लिए भी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके लिए उच्च न्यायालय में पुख्ता पैरवी की जाएगी। कहा कि कण्वाश्रम के बेहतर विकास के लिए भी योजनाएं बनाई जा रही है। जल्द ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने मानव एवं वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए भी योजनाएं बनाने की बात कही। कहा कि जंगली जानवर आबादी में न पहुंचे इसके लिए वन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जंगलों से सटे आबादी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें लगाने की भी तैयारी चल रही है। इससे पूर्व काबीना मंत्री ने कण्वाश्रम क्षेत्र का भी भ्रमण किया। उन्होंने अधिकारियों को कण्वाश्रम के विकास के लिए बनाई योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला आदि मौजूद रहे।