सरकार ने लोकसभा से पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल लिया वापस, शीतकालीन सत्र में आएगा नया विधेयक
नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने बुधवार को लोकसभा से पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल वापस ले लिया है। सरकार ने कहा कि अगले सत्र में इससे संबंधित कानूनों का एक सेट लेकर आएगी जो व्यापक कानूनी ढांचे में फिट होगा। सदन में विधेयक को वापस लेते हुए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए व्यापक कानूनी ढांचे के लिए नया कानून लाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकार नया कानून संसद में पेश करने से पहले व्यापक जन परामर्श करेगी।