जनता के हित में कार्य कर रही सरकार : धन सिंह
जलाश्य निर्माण व पंप सेट अधिष्ठापन कार्य का किया शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने श्रीकोट अस्पताल में 350 केएल जलाशय निर्माण व 02 नग पंप सेट अधिष्ठापन कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान काबीना मंत्री ने कहा कि सरकार निरंतर रूप से जनता के हित में कार्य कर रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने डूंगरी पंथ पंचायत भवन (सामान्य) व पंचायत भवन (अनुसूचित जाति) का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गांव में पंचायत भवनों से ग्रामीणों को काफी सुविधाएं प्राप्त होती हैं। उन्होंने श्रीकोट अस्पताल में 350 केएल जलाशय निर्माण के शिलान्यास के पश्चात अस्पताल के छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से वार्ता कर सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली। मंत्री ने अधिकारियों को साफ-सफाई, खान पान की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं में छात्र-छात्राओं को मेहनत एवं लगन से पढ़ने हेतु उत्साहित करते हुए शिक्षकों को मनोयोग से पढ़ाने के निर्देश भी दिए। उसके उपरांत उन्होंने शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल वैलकंडी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों व स्कूल के विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने वहां छात्रों को पठन-पाठन कर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने को कहा। इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के प्राचार्य सीएमएस रावत, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके राय, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत सहित लखपत सिंह, रमेश मंद्रवाल उपस्थित थे।