सरकार का फोकस स्वरोजगार पर : कैंतुरा
श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंतुरा ने कहा कि धारी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक देश का श्रेष्ठ राज्य बनाना है। इस दृष्टि से यह बजट इसके लिए आइना है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के ध्येय से प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य सरकार कर रही है। इसी ध्येय से इस बजट में सभी वर्गों के हित शामिल किए गए हैं।
आदिति स्मृति न्यास में पत्रकारों से बातचीत में कैंतुरा ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। राज्य तेजी से अपने संसाधनों को बेहतर ढंग से अर्जित कर रहा है। शिक्षा, खेल, युवा कल्याण के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा ध्यान बजट में दिया गया है। इस बजट से गांवों के विकास की तस्वीर बदलेगी। मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल ने कहा कि सरकार ने बजट में जो प्रावधान किए हैं उससे विकास की बयार बहेगी। कहा सरकार का फोकस स्वरोजगार पर है। जिससे युवा नौकरी देने लायक बन सकें। मौके पर जितेंद्र रावत, दिनेश असवाल, गिरीश पैन्यूली, गो सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसांई, डा. सुधीर जोशी, मोहन लाल जैन, गणेश भट्ट, गौरव नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)