श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इस वर्ष सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले के भव्य आयोजन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बैकुंठ चतुर्दशी मेला नहीं हो पाया। लेकिन इस बार इसे भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। साथ ही खिर्सू में 1 मई से आयोजित होने वाला कठबद्दी मेला तीन दिवसीय होगा। कहा श्रीनगर के स्वीत में सात करोड़ की लागत से हेली एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने घोषणापत्र में किए 80 फीसदी वायदे पूरे कर लिए हैं।
सर्राफ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डा. रावत ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में 2500 एलटी शिक्षकों, 1800 बेसिक शिक्षा में शिक्षको, 1400 सीएचओ, 2800 नर्सों, दो हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियां की जा रही है। कहा श्रीनगर के विकास पर सरकार को विशेष फोकस है। यहां जल्द 15 से 20 पार्क, ओपन जिम, 5 बरातघर, अनुसूचित जाति की 10 बस्तियों में सामुदायिक भवन तैयार किए जाएंगे। कहा श्रीनगर में 100 अनाथ बच्चों के लिए छात्रावास बनाकर इन्हें शिक्षा, खाना, रहना सहित अन्य समुचव्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। कहा मां धारी देवी मंदिर परिसर के सौंर्दयीकरण के लिए 15 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। जिससे पार्क, रास्ते सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। संचालन डा. सरिता उनियाल ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण, राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहन लाल जैन, मीना गैरोला, जितेंद्र रावत, गिरीश पैन्यूली, डा. सुधीर जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। (एजेंसी)