बिग ब्रेकिंग

सरकार ने खोला भर्ती का पिटारा: राजस्व विभाग में 513 उपनिरीक्षक पदों पर होगी भर्ती

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुश खबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व विभाग में बंपर भर्तियों की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके तहत उप निरीक्षक पटवारी के 366 एवं उप निरीक्षक लेखपाल के 147 पदों पर आवेदन मांगे गये है। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 22 जून और अंतिम तिथि 5 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/06/Pat17june.pdf”]
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों के ओटीआर नहीं भरे गए हैं उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व हर हाल में ओटीआर भरना होगा। ओटीआर में भरी गई जानकारी या डाटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा। इसके लिए आवेदन भरने के पूर्व ओटीआर की जानकारी को ओटीआर के एडिट विकल्प में जाकर संशोधित करना होगा। हर प्रकार से त्रुटि रहित ओटीआर होने पर ही आवेदन पत्र भरना प्रारंभ करना होगा और आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई ओटीआर तथा आवेदन पत्र अभिलेख के सत्यापन के समय गलत पाया गया तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 22 जून है जबकि अंतिम तिथि 5 अगस्त 2021 रखी गई है। परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता या लिखित परीक्षा का अनुमानित समय नवंबर महीने में रखा गया है। आयोग द्वारा राजस्व विभाग के विभिन्न जनपदों के लिए कुल 513 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया इस विज्ञप्ति के साथ ही शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!