नेटवर्क सुविधा की मांग को क्रमिक अनशन जारी
अल्मोड़ा। तडागताल विकास संघर्ष समिति के बैनर तले तडागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी है। शुक्रवार को 15 वें दिन भी क्रमिक अनशन पर ग्रामीण डटे रहे। ग्रामीणों ने दूरसंचार विभाग के खिलाफ क्षेत्र की अनदेखी को लेकर जमकर नारेबाजी की। मोबाइल नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से लगातार चल रहे क्रमिक अनशन को क्षेत्रीय ग्रामीणों सहित आसपास के जनप्रतिनिधियों का भी भारी समर्थन मिल रहा है। क्रमिक अनशन के 15 दिन भवानी देवी, शारदा देवी, मंजू देवी, परुली देवी, देवकी देवी, अनुली देवी, पुष्पा नेगी, नंदी देवी, हेमा देवी, गणेश राम ,मदन सिंह धरने पर बैठे। यहां प्रकाश सिंह नेगी, गोपाल सिंह ,भुवन सिंह ,मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।