परथोला सड़क निर्माण मांग को आज से क्रमिक धरना जारी

Spread the love

अल्मोड़ा। पीएमजीएसवाई के तहत स्वीत मासी-परथोला छह किमी सड़क निर्माण कार्य रुकने से नाराज ग्रामीणों का धरना गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आंदोलनकारियों ने आज से क्रमिक अनशन का निर्णय लिया।
धरना स्थल मासी भूमिया तिराहे पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया। आंदोलनकारियों ने शासन प्रशासन पर दूरस्थ परथोला, गोगता गांवों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रुके मोटर मार्ग का निर्माण शुरू न किए जाने पर आंदोलन को तेज करने सहित आज से क्रमिक अनशन शुरू करने का निर्णय लिया। कहा आवश्यकता पड़ी तो आमरण अनशन के साथ चक्का जाम भी किया जाएगा। यहां मोहनी देवी, धर्मा, राधा देवी, भावना जुयाल, लक्ष्मी देवी, जयंती देवी, लीला देवी, शांति देवी, विमला, प्रेम बल्लभ, लाल सिंह, बद्री प्रसाद खुल्बे, सुरेश चंद जोशी, पूरन सिंह, शिवदत्त, संघर्ष समिति के अध्यक्ष सीताराम जुयाल, राम सिंह बंगारी, भगवत सिंह, दयासागर देवतल्ला बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *