डीडीहाट जिले के गठन को ग्राम प्रधान एवं जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा की बैठक आहूत
पिथौरागढ़। डीडीहाट जिले के गठन की मांग जोर पकड़ती जा रही है। जिला बनाओ
संयुक्त मोर्चा के आह्वाहन पर विकासखण्ड डीडीहाट के जनप्रतिनिधि ग्राम
प्रधानों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में ग्राम प्रधानों ने जिले के
गठन के आंदोलन को लेकर आम सहमति से समर्थन देने की अपील की। बुधवार को
रामलीला मैदान में डीडीहाट जिले की मांग को लेकर विकासखंड डीडीहाट के
ग्राम प्रधान एवं जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा की बैठक आहूत की गई।बैठक की
अध्यक्षता ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष महेश कन्याल ने की।इस अवसर पर
महेश कन्याल ने कहा कि डीडीहाट विकासखण्ड के दूरस्थ गाँव को मुख्य धारा
से जोड़ने के लिए डीडीहाट को जिले का स्वरूप देना आवश्यक है।कांडा मान
सिंह ग्राम प्रधान भरत कन्याल ने कहा की लंबे से चली आ रही डीडीहाट जिले
की मांग को सरकार ने ततपरता से पूरा करना चाहिए।बैठक में मौजूद ग्राम
प्रधानों ने डीडीहाट जिले की मांग के आंदोलन को सामूहिक समर्थन दिया है।
इस अवसर पर कुंडल कन्यालए लवी कफलियाए राजेन्द्र बारए शंकर सिंहए दीपक
सिंहए पंकज कन्यालए कुंदन लोहियाएदीपक कन्यालए बलवंत महराए हरीश कन्याल
एममता बोराए गीता देवीए शेर सिंह साही आदि लोग मौजूद थे।