गुणवत्ता विहीन कार्य होने भड़के ग्राम सभा के लोग
नैनीताल।गरमपानी खैरना बाजार के पीटे शिप्रा नदी में सुरक्षा दीवार का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदारों द्वारा अनियमिताओं के साथ कार्य किए जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चेकडैम बनाते समय पानी के ऊपर ही केवल सामग्री डालने का आरोप लगाया गया है। ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा अनियमितताओं के साथ कार्य किया जा रहा है। जिसकी जानकारी लगातार विभागीय अधिकारियों को दी गई, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी भी ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गांव के रोहित पिनारी, मोहित पिनारी, योगेश सिंह, मोहित सिंह ने कार्य को रुकवाने की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता जीके पांडे ने कहा कि ग्राम सभा से गुणवत्ता विहीन कार्य होने की सूचना मिली है, जिसके लिए मौके पर जाकर जांच की जाएगी। कार्य मे गुणवत्ता न मिलने पर ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाएगी।