ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ा रहे एनएसएस स्वयंसेवी
चमोली। कोरोनाकाल में छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए हर स्कूल आजकल ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को पढ़ा रहे हैं। इसके बावजूद जिले में कई ऐसे गांव हैं जहां मोबाइल नेटवर्क मुसीबत बना हुआ है साथ ही कई अभिभावक ऐसे भी हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं हैं। ऐसे में राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा के एनएसएस स्वयंसेवी कार्यक्रम अधिकारी की अगुवाई में अपने-अपने गांवों में ऐसे छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमेडी ने बताया कि प्रधानाचार्य के निर्देश पर शुरू की गई इस पहल के तहत 12वीं कक्षा की स्वयंसेवी प्रिया जौरासी गांव, श्रेष्ठा धौडा गांव, जामनी किमोठा गांव तथा जयदीप बत्र्वाल रडुवा गांव में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। उनके इन प्रयासों की ग्रामीणों द्वारा खूब सराहना की जा रही है।