भिलंगना के मांदरा गांव में ग्रामोत्सव शुरू
नई टिहरी : भिलंगना ब्लॉक की बासर पट्टी स्थित मांदरा गांव में सोमवार से ग्रामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें गांव के समग्र विकास, परंपराओं को जीवंत रखने और अन्य कई बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई।
बता दें कि बीते 7 वर्षों से प्रवासी और अप्रवासी ग्रामीण मांदरा गांव के केंद्र बिंदु दाणिया धाम में ग्रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। पलायन की मार झेल रहे मांदार गांव में मई जून के महीने में प्रवासी बड़ी संख्या में पहुंचकर गांव को गुलजार बना देते हैं। गांव के पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट ने बताया कि मांदरा गांव में पलायन काफी बड़ी मात्रा में हो गया है। लेकिन प्रवासी ग्रामीण सालभर में कई बार अपने घर, खेत खलिहानों की देख रेख करने पहुंच जाते हैं। जिससे बच्चा-बच्चा भी आज अपनी मिट्टी और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। यह अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का भी एक उदाहरण है। दाणिया धाम में विराजमान देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर ग्रामीणों ने आशीर्वाद लिया। इस माह ग्रामोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम कराए जाने का लक्ष्य है। इस मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश नौटियाल, रावल देवेश्वर प्रसाद नौटियाल, बीडीसी मीना देवी, पंकज भट्ट, रामेश्वर प्रसाद, बालक राम, वासुदेव, संजय, कृष्णा, सुमन, देवेंद्र जोशी, शिवप्रसाद, हीरामणि, राजेश, नवीन, लालमणि, रामप्रसाद, दीपक, रमन मौजूद रहे। (एजेंसी)