उत्तराखंड

उफराई देवी मंदिर में अष्टमी पर निकली भव्य जल कलश यात्रा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। उफराई देवी मंदिर समिति एवं आठ गांवों के सहयोग से चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ एवं भागवत कथा के आठवे दिन भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। 151 बालिका एवं महिला भक्तों द्वारा जल कलश को मंदिर परिसर तक पहुंचाया गया। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए दस लाख रुपये एवं मंदिर तक मोटरमार्ग बनाने की घोषणा की। इस दौरान मंदिर में दो हजार से अधिक भक्तजनों ने माता का आशीर्वाद लिया। बीते 2 अप्रैल से भरदार क्षेत्र के मां उफराई देवी मंदिर दरमोला में 12 वर्षो बाद हो रहे महायज्ञ एवं श्रीमद्देवी भागवत कथा आठवें दिन ब्राह्मणों ने पंचाग पूजा, गणेश पूजा, भद्र पूजा व्यास पूजा समेत कई नित्य पूजाएं संपन्न की। इसके बाद ब्राह्मणों ने वैदिक मत्रों के साथ महायज्ञ में जौ, तिल व घी की आहुतियां डालकर क्षेत्र की खुशहाली व समृद्घि की कामना की। प्रतिदिन एक हजार आहुतियों के साथ ही अब तक आठ हजार आहुतियां महायज्ञ में डाली जा चुकी है। महायज्ञ के बाद आठ गांवों के समस्त भक्तजन ढोल नगाडों एवं देव निशानों के साथ दरमोला स्थित प्रातिक जल स्त्रोत होडानो नामक स्थान पर पहुंचे। जहां ब्राह्मणों ने स्त्रोत की विशेष पूजा अर्चना एवं हवन किया। लगभग दो घंटे चली पूजा के बाद ही जल को कलशों में भरा गया। देवताओं के नर रूप में अवतरित होने के बाद जल कलश यात्रा मंदिर प्रांगण के लिए रवाना हुई। इस दौरान भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा। जल यात्रा में कुल 151 भक्तों ने प्रतिभाग कर पुुण्य अर्जित किया। लगभग दो किमी खड़ी चढ़ाई के बाद जल कलश यात्रा के मंदिर में पहुंचने पर उपस्थित जनता ने पुष्प व अक्षतों से जोरदार स्वागत किया। हवनकुंड व मंदिर की एक परिक्रमा के बाद ही जल को मंदिर में चढ़ाया गया। इससे पूर्व विभिन्न गांवों के भक्तों एवं धियाणियों ने मंदिर में भेंट अर्पित कर अपने परिजनों की खुशहाली की कामना मां से की। रविवार को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत समापन होगा। आठवें दिन मंदिर में पहुंचे रुद्रप्रयाग विस के विधायक भरत सिंह चौधरी ने मंदिर समित को धार्मिक आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही मंदिर का पंजीकरण कराने को भी कहा। ताकि मंदिर के प्रति लोगों को आस्था इसी तरह बनी रहे। मंदिर समिति के आग्रह पर विधायक ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से दस लाख देने एवं मंदिर को सड़क मार्ग से जोड़ने की घोषणा भी की। ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कतें न हो सके। इस अवसर पर उराई देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश कप्रवान, उपाध्यक्ष विक्रम पंवार, कोषाध्यक्ष देवराज सिंधवाल, सचिव देव सिंह रावत, सह सचिव नागेन्द्र कप्रवान, संरक्षक जसपाल पंवार, मंगल सिंह पंवार, लखपत सिंह, पुजारी योगेश डिमरी, मुख्य आचार्य हरेन्द्र डिमरी, वेदप्रकाश डिमरी, गिरीश डिमरी, सुनील डिमरी समेत बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!