विक्रम संवत पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के अवसर पर कोटद्वार नगर में भव्य शोभा यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
नव संवत्सर अभिनंदन समारोह समिति की ओर से आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि नव संवत्सर सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। इस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी। इसलिए यह वर्ष का पहला दिन है। शकों को परास्त कर महाराजा विक्रमादित्य ने इसी दिन विक्रम संवत लागू किया। जो भारत का सर्व मान्य संवत् है। उन्होंने बताया कि आगामी नौ अप्रैल से विक्रम संवत 2081 एवं युगाब्द 5126 प्रारंभ हो रहा है। तय किया गया कि भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर आगामी आठ अप्रैल को नगर में भव्य शोभा यात्रा व झाकियां निकाली जाएगी और मातृशक्ति व स्कूली बच्चों के द्वारा राजकीय प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। नौ अप्रैल को देवी पूजन के साथ नववर्ष का स्वागत होगा। भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से जगह-जगह योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में नगरवासियों से नववर्ष के स्वागत समारोह में भाग लेने की अपील की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, सचिव चंद्रप्रकाश नैथानी, डा. पदमेश बुडाकोटी, महानंद ध्यानी, अमित सजवाण, सत्यप्रकाश थपलियाल, पीएल खंतवाल, प्रवेश नवानी, विजय लखेड़ा, योगंबर सिंह रावत, रवींद्र नेगी, कालिका प्रसाद नैथानी, सीपी डोबरियाल, विद्या नेगी, पंकज ध्यानी, विकास देवरानी, राकेश चमोली, रमकांत कुकरेती आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा.जेपी ध्यानी व संचालन चंद्रप्रकाश नैथानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *