ग्रीन स्कूल-क्लीन स्कूल बनाने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड की संस्कृति और प्रकृति की खुशहाली का प्रतीक हरेला पर्व के उपलक्ष में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर फूलों के पौधों को रोपण किया गया। पौधे लगाने के साथ-साथ स्वयं सेवियों ने उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया है। साथ ही दूसरों से भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की है।
पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य बृजेश रानी, कार्यक्रम अधिकारी रेनू गौड़ ने गुलाब के पौधे रोपकर किया। पुष्कर सिंह नेगी ने बताया की पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाए रखने का संकल्प लिया। पेड़-पौधे लगाने से हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधों को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाया जा सकता है जिससे हम एक स्वच्छ जीवन जी सके। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका विमला तड़ियाल, निरूपमा बिष्ट, सुमनलता रावत, सुधा रावत, चन्द्रप्रभा जोशी, विमला टम्टा, मधु कुकरेती, कार्यालय के कार्मिक आरके जदली, कौशल्या, माधुरी, रंजना बड़थ्वाल, सदीक, रमजान ने एग्जोरा, गुलाब, कनेर, मधुमालती, चम्पा के पौधे रोपकर ग्रीन स्कूल-क्लीन स्कूल बनाने का संकल्प लिया। एनएसएस की स्वयं सेवी स्वाति, साक्षी, रजनी, मुस्कान, शीतल ने पौधे रोपने के साथ ही विद्यालय की एनएसएस वाटिका की साफ-सफाई की।