सफाई वाहनों को दिखाई हरी झंडी
देहरादून। शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने गुरुवार को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से खरीदे गए सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाई। हाल ही में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निगम के लिए 20 ई रिक्शा, 2 कम्पेक्टर, 10 अन्य वाहन खरीदे हैं। जो डोर टू डोर कूड़ा उठाने और कूड़ा सलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पहुंचाने के काम आएंगे। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी ड आर राजेश कुमार, नगर आयुक्त मनुज गोयल आदि मौजूद थे।