दूल्हा उमेश रावत ने शादी से पहले किया मतदान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम पंचाली के उमेश रावत सबसे पहले बारातियों के साथ मतदान केंद्र में पहुंचे। उन्होंने पूरे ग्राम वासियों और बरात के साथ लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में प्रतिभाग किया। उमेश रावत की शादी कल्जीखाल ब्लॉक के अंर्तगत ही थनुल गांव की कविता के साथ हुआ है। इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी के निजी सचिव सुभाष रावत, दूल्हे के पिताजी अर्जुन सिंह रावत, सरत सिंह रावत, अशोक रावत, नरेंद्र सिंह रावत, संतोषी रावत, सतेश्वरी देवी, अंजू देवी, मीना देवी सहित पूरे गांव की मातृ शक्ति एवं युवा उपस्थित रहे।