घनसाली में मांगों को लेकर गुरिल्ले सड़क पर
नई टिहरी। गुरिल्ला संगठन की जनजागरण रथयात्रा बुधवार को घनसाली पहुंची, प्रथम केदार बेलेश्वर महादेव चमियाला मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसके गुरिल्लाओं की ओर से गैस गोदाम घनसाली में सभा का आयोजन किया गया। बुधवार को घनसाली में गुरिल्ला संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने कहा कि 17 वर्षो के आंदोलन और करीब पांच हजार दिनों तक धरने के बाद भी केन्द्र और राज्य सरकार की नींद नहीं टूटी, जिसके बाद थक हारकर गुरिल्लाओं ने जनजागरण यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने राज्य सरकार से गुरिल्लों के संबंध में जारी शासनादेशों पर जल्द निर्णय लेने और केन्द्र सरकार से सत्यापन से वंचित गुरिल्लों का जल्द सत्यापन करने की मांग की है। कहा जनजागरण यात्रा के माध्यम से गुरिल्ला सरकार को जगाने का काम करेंगे। बताया 13 जुलाई को गुरिल्ला जिला मुख्यालय नई टिहरी में प्रदर्शन करेंगे। 15 जुलाई को उत्तरकाशी के बड़कोट, 16 को पुरोला,17 को मोरी और 18 को त्यूणी में बड़ी सभाओं का आयोजन होगा। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश गैरोला ने गुरिल्लों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने गुरिल्लों से गुरुवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी पर पहुंचने की अपील की। गुरिल्लाओं ने सीएम धामी, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को एसडीएम घनसाली के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। मौके पर जगदीश सेमवाल,अरविंद रावत,महावीर रावत, राजेन्द्र डोभाल, सूरज सिंह, प्रेम सिंह, मंत्री प्रसाद जोशी, सुबोधा देवी, रूक्मणी देवी,रामप्यारी, सबली देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।