जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने मुख्यमंत्री को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशिक्षित गुरिल्लाओं को सेवा में लेने, मृतकों को पेंशन व आश्रितों को नौकरी लगवाने की मांग की गई। गुरिल्ला संगठन ने दस मार्च तक मांग ना माने जाने पर देहरादून में आंदोलन की चेतावनी दी है।
एसएसबी गुरिल्ला कल्याण समिति के ब्लाक अध्यक्ष कुंदन सिंह के नेतृत्व में समस्त सदस्य दुगड्डा में एकत्र हुए व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि गुरिल्ला संगठन पिछले कई सालों से गुरिल्लाओं को विभागों में समायोजित करवाने की मांग कर रहा है। 20 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड सरकार के गृह सचिव से वार्ता भी हुई थी। जिसमें विभागों में समायोजन पर सहमति बनी थी। लेकिन, अभी तक गुरिल्लाओं को विभागों में समायोजित नहीं करवाया गया। दस मार्च तक गुरिल्लाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो गुरिल्ला संगठन देहरादून में आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में गणेश चंद्र, मोहन लाल, गमाल सिंह, सुनीता देवी, महेश्वरी देवी शामिल रहे।