श्रीनगर गढ़वाल : एसएसबी गुरिल्ला संगठन की आपातकालीन बैठक 30 नवंबर को काली कमली धर्मशाला श्रीनगर में आयोजित की जाएगी। संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने समस्त गढ़वाल मंडल के गुरिल्लाओं से बैठक में पहुंचने की अपील की है। कहा कि एसएसबी गुरिल्ला संगठन के लिए सरकार कोई काम नहीं कर रही है। अगर 15 दिसंबर तक गुरिल्लाओं को नौकरी और पेंशन नहीं दी जाती है तो अनिल प्रसाद भट्ट और दिनेश प्रसाद गैरोला 19 दिसंबर को सीएम आवास के बाहर आत्मदाह करेंगे। (एजेंसी)