अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन के लिए बनाई रणनीति
पिथौरागढ़। अतिथि शिक्षकों ने सुरक्षित भविष्य को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। एलटी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद बाहर हुए अतिथि शिक्षकों ने बीआरसी-सीआरसी के रिक्त पदों में वरीयता देने की मांग की है। अतिथि शिक्षकों ने सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर अनलाइन बैठक की। अतिथि शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश धामी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों में भविष्य को लेकर असुरक्षा है। कम वेतन मिलने के बावजूद गृह जनपद में तैनाती,बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को बीआरसी-सीआरसी में नियुक्ति की मांग की गई। धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,शिक्षा मंत्री घन सिंह रावत को बार-बार समस्या बताने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अतिथि शिक्षकों ने बैठक कर विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक कार्यालय में 19 जून से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान विवेक कोठियाल, चांदनी, अशोक भोज, गणेश आर्या, असलम अहमद, पुरोहित सजवान आदि जुड़े रहे।