अतिथि शिक्षकों ने दिया दूसरे दिन भी सांकेतिक धरना

Spread the love

अल्मोड़ा। अतिथि शिक्षक संघ के दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के आह्वान के तहत शिक्षक मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे आंदोलित शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया। इधर, संगठन की जिला शाखा की कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन भी किया गया। इसमें हरीश सिंह चौहान अध्यक्ष चुने गए। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि सीएम धामी की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट में अतिथि शिक्षकों को महत्व दिया गया। उनको लेकर तीन फैसले लिए गए, लेकिन केवल मानदेय को लेकर लिए गए फैसले का भी जीओ हो सका है। जबकि अन्य का अभी तक इंतजार है। उन्होंने कहा कि संगठन अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित रखे जाने तथा मूल जनपद वापसी के लिए गए फैसले पर शासनादेश जारी करने की मांग कर रहा है। दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के सफल रहने के बाद आगे की रणनीति जल्दी ही तय की जाएगी। इसमें अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। इधर, अतिथि शिक्षकों ने नई जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया। इसमें हरीश सिंह चौहान अध्यक्ष, सुभाष चौहान महामंत्री, राजेंद्र सती उपाध्यक्ष,भावना ठाकुर महिला उपाध्यक्ष, सुमित पांडे कोषाध्यक्ष, मंजुल पंत उप सचिव, राकेश कुमार मीडिया प्रभारी तथा भूपेंद्र आगरी को सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *