उत्तराखंड

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव को दिए दिशा निर्देश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांति के माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा बलों को ब्रीफ करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्हें ईमानदारी, अनुशासन, कुशल व्यवहार एवं कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया गया और सचेत किया कि चुनाव ड्यूटी में कोई चूक नहीं होने पाए। कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ड़ योगेन्द्र सिंह रावत एवं एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अल्मोड़ा, जागेश्वर व सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड के जवानों को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में ब्रीफ किया। अल्मोड़ा जिले में कुल 920 मतदान केन्द्र हैं और 01 सुपरजोन, 23 जोन, 95 सैक्टर बनाये गये हैं। हर बूथ में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराने के लिए तमाम जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए। अल्मोड़ा में ब्रीफिंग के दौरान सीओ विमल प्रसाद, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, जिला कमांडेंट होमगार्ड नितिन काकेरवाल, जिला कमांडेंट होमगार्ड कानपुर रणजीत सिंह व जोनलध्सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित पुलिस, पीएसी, आईटीबीपी, एसएसबी अर्धसैनिक बलों के अधिकारी, कर्मचारी व जनपद अल्मोड़ा व उत्तर प्रदेश होमगार्ड जवान मौजूद रहे। वहीं द्वाराहाट में रानीखेत, द्वाराहाट, सल्ट विधानसभाओं में ड्यूटी पर लगे सुरक्षा बलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने ब्रीफ किया। चुनाव ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल, जिला कमांडेंट होमगार्ड नितिन काकेरवाल, तहसीलदार व जोनलध्सेक्टर पुलिस अधिकारियों सहित चुनाव ड्यूटी में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!